top header advertisement
Home - उज्जैन << जिला स्तरीय दिव्यांग परिचय सम्मेलन आज, अनूठा होगा आयोजन

जिला स्तरीय दिव्यांग परिचय सम्मेलन आज, अनूठा होगा आयोजन


उज्जैन । दिव्यांग जोड़ों के विवाह के सम्बन्ध में 19 जनवरी को दिव्यांग परिचय सम्मेलन उज्जैन के आस्था गार्डन में प्रात: 9 बजे से आयोजित किया गया है। सम्पूर्ण व्यवस्था के प्रभारी आयुक्त नगर पालिक निगम श्री आशीष सिंह बनाये गये हैं, अतिरिक्त प्रभारी संयुक्त कलेक्टर श्री एसएस रावत होंगे।

दिव्यांगों को मिलेंगे कई लाभ
जिला प्रशासन द्वारा वृहद स्तर पर दिव्यांग जोड़ों के विवाह आयोजन की तैयारियां की गई है। आस्था गार्डन उज्जैन में 19 जनवरी को हिन्दू दिव्यांग जोड़ों के लिये तथा 27 जनवरी को होटल इम्पीरियल में मुस्लिम दिव्यांग जोड़ों के लिये परिचय सम्मेलन आयोजित होंगे। आगामी 6 मार्च को आयोजित होने वाले दिव्यांग जोड़ों के विवाह अवसर पर दिव्यांगों को कई लाभ मिलेंगे। शासन द्वारा दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत वर-वधू में से एक के दिव्यांग होने पर 50 हजार रूपये तथा दोनों के दिव्यांग होने पर एक लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि समारोह स्थल पर ही दी जायेगी।

दिव्यांग व्यक्ति अपने दोनों परिवारों की सहमति से अन्तर्जातीय विवाह बिना किसी विवाद के करते हैं तो उन्हें 02 लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि आदिवासी विकास विभाग द्वारा दी जायेगी। इसके साथ ही कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे की पहल पर विभिन्न सामाजिक संगठनों, अशासकीय संस्थाओं, व्यापारी संगठनों तथा व्यक्तियों द्वारा अपनी ओर से विभिन्न वैवाहिक सामग्री दी जायेगी।

मदद के लिये आये बढ़-चढ़कर दानदाता
कलेक्टर के आव्हान पर दिव्यांगों को मदद देने के लिये संगठनों एवं दानदाता व्यक्तियों ने बढ़-चढ़कर अपनी ओर से पेशकश की है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री महेश परमार ने प्रत्येक जोड़े को डबल बेड तथा ब्लेंकेट देने की घोषणा की है। सेवाधाम आश्रम के श्री सुधीरभाई गोयल ने कहा कि उनकी संस्था की ओर से शगुन सामग्री शाल, श्रीफल, नगद भेंट के अलावा 10 हजार रूपये प्रति जोड़ा दिया जायेगा। उनके द्वारा निर्मित किये जाने वाले दिव्यांग ग्राम में मालिकाना हक के साथ आवास और बेरोजगार दिव्यांगों को रोजगार कौशल प्रशिक्षण दिया जायेगा। दौलतगंज व्यापारी संघ द्वारा प्रत्येक जोड़े को शाल, सर्वधर्म समिति द्वारा तुलसी का पौधा, जल चढ़ाने हेतु लोटा, सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसायटी द्वारा प्रत्येक जोड़े को इलेक्ट्रिक आयरन, खाटूश्याम समिति द्वारा गिलास, खेरची किराना व्यापारी संघ द्वारा विवाह सम्मेलन में भोजन व्यवस्था, पेट्रोल पम्प एसोसिएशन द्वारा वर-वधू की विवाह पोषाक, कॉन्ट्रेक्टर एसोसिएशन द्वारा प्रत्येक जोड़े को टी सेट, मंडी व्यापारी संघ के पूर्व अध्यक्ष द्वारा मंगलसूत्र, खाद बीज व्यापारी संघ द्वारा वधूओं को सुहाग की प्रतीक बिछुड़ियां देने की घोषणा की गई। इनके अलावा अन्य कई व्यक्तियों व संस्थाओं द्वारा विवाह सामग्री देने की घोषणा  की गई है।

धर्म माता-पिता भी करेंगे कन्यादान
    दिव्यांग जोड़ों के विवाह अवसर पर कई नागरिक उनके धर्म माता-पिता की भूमिका भी निभायेंगे। कन्यादान की रस्म उनके द्वारा अदा की जायेगी। विवाह के दौरान फ्लेक्स लगाये जायेंगे, जिन पर धर्म माता-पिता के नाम लिखे होंगे। इसके अलावा वैवाहिक सामग्री देने वाले दानदाताओं के नाम के फ्लेक्स भी लगाये जायेंगे। धर्म माता-पिता और विवाह आयोजन में कार्य करने वाले प्रमुख कार्यकर्ता आनन्दक कहलायेंगे। 19 तथा 27 जनवरी को आयोजित होने वाले परिचय सम्मेलनों में इस कार्य से जुड़े स्वैच्छिक व्यक्ति विवाह के लिये दिव्यांगों के काउंसलर की भूमिका भी अदा करेंगे। ये व्यक्ति दिव्यांगों से सतत सम्पर्क रखकर उनको समझाईश देंगे।

जनभागीदारी एवं दान सामग्री के लिये सम्पर्क करें
दिव्यांग जोड़ों के विवाह में सहयोग एवं भागीदारी करने वाले व दान सामग्री उपलब्ध कराने वाले व्यक्ति या संस्थाएं उपायुक्त सहकारिता श्री मनोज जायसवाल से मोबाइल नम्बर 9425189850 पर सम्पर्क कर सकते हैं। दान देने वाले दानदाता आनन्दक कहलायेंगे। 10 उत्कृष्ट दानदाताओं को विवाह के दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सम्मानित किया जायेगा।

Leave a reply