अब 'मोबाइल एप' से खनिज परिवहन की जाँच
उज्जैन । खनिज साधन विभाग मोबाइल एप विकसित कर रहा है, जिससे तैयार वीडियो को इंटरनेट के माध्यम से विभागीय सॉफ्टवेयर में अपलोड किया जायेगा। इस प्रकार से प्राप्त वीडियो में वाहन क्रमांक एवं खनिज स्पष्ट रूप से देखने के लिये निर्देश जारी किये जायेंगे। सॉफ्टवेयर प्रोग्राम ऑटोमेटिक पंजीकृत होने तथा ईटीपी होने की जानकारी देगा। इस वीडियोग्राफी में यह व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी कि जिस स्थल पर वीडियो बनाया गया है, उस स्थल के को-ऑडीनेट्स एवं तिथि, समय स्वयं अंकित हो जाएं। इससे अपराध स्थल की स्पष्ट जानकारी प्राप्त हो सकेगी। इसका उपयोग साक्ष्य के लिये किया जा सकेगा।