top header advertisement
Home - उज्जैन << परख वीडियो कान्फ्रेंस 19 जनवरी को

परख वीडियो कान्फ्रेंस 19 जनवरी को


उज्जैन । परख वीडियो  कान्फ्रेंस 19 जनवरी को आयोजित होगी। इसमें प्रभारी मुख्य सचिव द्वारा कलेक्टर-कमिश्नर से चर्चा की जायेगी। इस बार परख वीडियो कान्फ्रेंस में प्रदेश में टीकाकरण, शिशु जन्म एवं शिशु मृत्यु, आशा कार्यकर्त्ताओं एवं डिपो होल्डर के पास दवाओं की उपलब्धता, प्रसव पूर्व जाँच एवं प्रसव के लिये पंजीयन की स्थिति तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के राहत प्रकरणों की समीक्षा की जायेगी।

    कान्फ्रेंस में नगर उदय अभियान के प्रथम एवं द्वितीय चरण की समीक्षा तथा तृतीय चरण की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। प्रदेश के पाँच वर्ष तक के सभी बच्चों का आधार पंजीयन, सनसनीखेज जघन्य अपराध, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के डाटाबेस को अद्यतन कर डाटा एन्ट्री कार्य की समीक्षा की जाएगी।
    खनिज साधन विभाग के अंतर्गत डीएमएफ राशि से स्वीकृत निर्माण कार्य, जिले में डीएमएफ की राशि की वसूली, गौण खनिज की पर्यावरणीय अनापत्ति के लंबित  प्रकरण, अवैध उत्खनन/परिवहन पर अंकुश एवं जिले में खनिज नाका लगाए जाने संबंधी विषयों की समीक्षा की जाएगी।

Leave a reply