top header advertisement
Home - व्यापार << घरेलू बाजारों में दबाव सेंसेक्स-निफ्टी में सुस्ती, बैंक निफ्टी 0.25 गिरा

घरेलू बाजारों में दबाव सेंसेक्स-निफ्टी में सुस्ती, बैंक निफ्टी 0.25 गिरा


ग्लोबल मार्केट से मिले सुस्त संकेतों के चलते घरेलू बाजारों में दबाव नजर आ रहा है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में सपाट कारोबार हो रहा है। निफ्टी 8425 के आसपास है, जबकि सेंसेक्स 27300 के आसपास नजर आ रहा है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में मामूली खरीदारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स सपाट नजर आ रहा है। बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.15 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।

बैंकिंग शेयरों की पिटाई से बाजार पर दबाव दिख रहा है। बैंक निफ्टी 0.25 फीसदी गिरकर 19,125 के स्तर पर आ गया है। मेटल और आईटी शेयरों में थोड़ा दबाव दिख रहा है। हालांकि ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी और फार्मा शेयरों में खरीदारी आई है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 28 अंक यानि 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 27,286 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 8 अंक बढ़कर 8,425 के स्तर पर सपाट होकर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में बीएचईएल, अल्ट्राटेक सीमेंट, हिंडाल्को, अंबुजा सीमेंट, एचयूएल, टाटा स्टील, ओएनजीसी और कोल इंडिया 4.5-0.8 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में हीरो मोटो, बजाज ऑटो, गेल, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, डॉ रेड्डीज, एचडीएफसी और जी एंटरटेनमेंट 1.3-0.5 फीसदी तक गिरे हैं।

मिडकैप शेयरों में टाटा कम्युनिकेशंस, जीई टीएंडडी, कंसाई नेरोलैक, एक्साइड इंडस्ट्रीज और श्रीराम सिटी 2.6-1.4 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि इमामी, पेज इंडस्ट्रीज, टोरेंट फार्मा और ब्रिटानिया 1-0.5 फीसदी तक टूटे हैं।

Leave a reply