कांग्रेस ने की चुनाव आयोग से मांग ‘जब्त हो बीजेपी का चुनाव चिन्ह’
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर चुनावी आदर्श आचार संहिता का बार बार उल्लंघन करने का आरोप लगाया और मांग की कि चुनाव आयोग (ईसी) सत्तारूढ़ दल का चुनाव चिन्ह जब्त करे.
चुनाव पैनल को भेजे पत्र में कांग्रेस ने दावा किया कि मोदी ने 12 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कन्याकुमारी में रामायण दर्शन को संबोधित करते हुए हिंदू देवी-देवताओं का जिक्र किया, अयोध्या और रामराज्य जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया और अपनी सरकार की नीतियों की भगवान राम के राज्य की नीतियों से तुलना की.
उसने कहा कि ऐसा कर उन्होंने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है जो यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर ओर गोवा में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद चार जनवरी से लागू हो चुकी है.
कांग्रेस ने दावा किया कि प्रधानमंत्री चुनावी राज्यों खासकर यूपी में बीजेपी की चुनाव संभावना को अपने पक्ष में करने के लिए धर्म को याद करना चाहते हैं. बार-बार आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करना चुनाव आयोग के लिए बीजेपी का चुनाव चिन्ह जब्त करने का उपयुक्त मामला बनाता है.