ये शख्स है 800 बच्चों का पिता
आज आपको ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे है जो 800 बच्चों के पिता बन चुके है। यह पढने में भले ही आपको अटपटा लग रहा है लेकिन यह बिल्कुल सही है। आप सोच रहे होंगे कि किसी शख्स के 800 बच्चे कैसे हो सकते है। दरअसल, साइमन वाटसन नाम का यह शख्स स्पर्म डोनर है और उसने सोशल मीडिया पर अपना ये बिजनेस चला रखा है।
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि वाटसन अब तक 800 बच्चों के पिता बन चुके है और हर हफ्ते वो पिता बन सकता है। उनका बच्चा हर हफ्ते स्पेन से ताइवान तक कहीं ना कहीं जन्म लेता है। आने वाले 2-3 सालों में वे करीब एक हजार बच्चों के पिता बन जाएंगे।
वॉटसन बड़े गर्व से कहते हैं कि उनके बच्चे स्पेन से लेकर तायवान तक कई देशों में हैं। वॉटसन एक फुल टाइम स्पर्म डोनर हैं और दो शादियों से उनके खुद के तीन बच्चे हैं। अपनी पहली शादी टूटने के बाद ही उन्होंने यह काम शुरू कर दिया था। मीडिया से बातचीत में वॉटसन ने साफ किया कि जब तक यह ठीक से चल रहा है, मेरा रुकने का इरादा नहीं है। मेरे बच्चे दुनिया के कोने कोने में है और उनके माता-पिता भी मेरे शुक्रगुज़ार हैं।
सोशल मीडिया पर ऐसे बहुत से लोग हैं जो उनसे बहुत कम कीमत पर स्पर्म खरीद लेते हैं वहीं अगर किसी क्लिीनिक से स्पर्म खरीदा जाये तो उसके लिए बहुत अधिक कीमत चुकानी पड़ती है। इसलिए लोग स्पर्म खरीदने के लिए सीधा वॉटसन से ही संपर्क कर लेते हैं। वॉटसन सबसे अधिक बच्चों का पिता बनकर वल्र्ड रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं।
वे एक नियमित समय अंतराल पर अपना पूरा चेक अप करवाते है और हेल्थ सर्टिफिकेट को ऑनलाइन पोस्ट भी करते है। पूरे ऑथेंटिकेशन के साथ वे इस बिजनेस में है और लोग अब उन्हें जानने भी लग गए है।
हालांकि कुछ क्रिटिक्स का कहना है कि ये गलत है हालांकि हम उनपर कानूनी कार्यवाही तो नहीं कर सकते लेकिन अगर इस काम में जरा सी चूक हो जाये तो स्थिति बिगड़ सकती है ये कोई मजाक नहीं है।