गुरुकुल आश्वासन बाल ग्राम में समारोह का आयोजन
श्री शनिधाम ट्रस्ट की दाती कन्यादान योजना
दातीश्री के सानिध्य में हुआ समारोह का आयोजन
कंचन, निर्मला और ममता को किए गए शादी व गृहस्थी के सामान
परमहंस दाती महाराज ने दिए घर-गृहस्थी के सामान
श्री शनिधाम ट्रस्ट द्वारा 5100-5100 सौ रुपये भी दिए गए।
आलावास। श्री सिद्ध शक्तिपीठ शनिधाम पीठाधीश्वर सद्गुरु शनिचरणानुरागी श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर परमहंस दाती महाराज की प्रेरणा एवं श्री शनिधाम ट्रस्ट के प्रयासों से मंगलवार को तीन और बेटियां शादी के पवित्र बंधन में बंध गईं। लांबिया गांव की कंचन ओमदास वैष्णव और निर्मला ओमदास वैष्णव के साथ हिंगावास की रहने वाली बेटी ममता भंवरलाल ने हिंदू रीति-रिवाज के साथ शादी की।
परमहंस दाती महाराज द्वारा मंगलवार सुबह तीनों बेटियों को आलावास स्थित गुरुकुल आश्वासन बाल ग्राम में आयोजित एक समारोह के दौरान विवाह और घर-गृहस्थी के 50 प्रकार से सामान दिए गए, जिनमें पैर के पायजेब, बिछुआ और सुहाग के पांच-पांच जोड़े कपड़ों के अलावा घरेलू सामान में सिलाई मशीन तथा बिस्तर शामिल हैं। दातीश्री की प्रेरणा से श्री शनिधाम ट्रस्ट द्वारा तीनों बेटियों के परिजनों को प्रीतिभोज के लिए आटा, घी, तेल, चावल और मसाले भी दिए गए। कंचन, निर्मला और ममता के परिजनों को ट्रस्ट की ओर से 5100-5100 रुपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान की गई, ताकि शादी के दौरान उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
श्री शनिधाम ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बताया कि दाती कन्यादान योजना के तहत सहयोग प्राप्त करने वाली कंचन और निर्मला सगी बहनें हैं। इन दोनों बेटियों के परिवार की माली हालत खराब है। इनके पिता एक मंदिर में पूजा-पाठ कर परिवार का लालन पालन करते हैं। तीनों बेटियों के परिजनों की आर्थिक हालात की सूचना जब दातीश्री को मिली तो उन्होंने इनके परिजनों को बुलाया और उन्हें न सिर्फ बेटियों की शादी में हर संभव सहयोग का भरोसा दिया, बल्कि आज कंचन, निर्मला और ममता को महाराजश्री ने शादी और घर-गृहस्थी के सभी सामान प्रदान किए। परमहंस दाती महाराज ने तीनों बेटियों को सुखी एवं खुशहाल वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद की दिया।
समारोह के दौरान परमहंस दाती महाराज ने अनाथ, गरीब एवं बेसहारा बेटियों के लालन, पालन, शिक्षा एवं शादी में हर संभव सहयोग का आह्वाहन किया। उन्होंने कहा कि वे माता-पिता, जो आर्थिक कारणों से अपनी बेटियों को पढ़ाने- लिखाने और शादी करने में असमर्थ हैं, वे निःसंकोच मेरे पास आएं, उनकी बेटियों के पालन, पोषण एवं शिक्षा, दीक्षा से लेकर शादी तक की पूरी जिम्मेदारी श्री शनिधाम ट्रस्ट उठाएगा।
वास्तव में परमहंस दाती महाराज की प्रेरणा से श्री शनिधाम ट्रस्ट देश के हर उस क्षेत्र में और समाज के हर उस व्यक्ति के लिए कार्य कर रहा है, जो विकास की दौड़ में पिछड़े हुए हैं। ट्रस्ट का उद्देश्य ही देश के प्रत्येक व्यक्ति को सामाजिक, आर्थिक एवं व्यक्तिगत रूप से सबल बनाना है। ट्रस्ट ते कार्यक्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, कन्या भ्रूण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, महिला उत्थान, नारी सम्मान और गरीबी उन्मूलन जैसे अभियान शामिल हैं। उन्ही में से एक यह दाती कन्यादान योजना भी है। इस योजना के तहत गरीब परिवार की बेटियों के हाथ पीले करवाने में श्री शनिधाम ट्रस्ट तन, मन एवं धन से सहयोग कर रहा है। ट्रस्ट पिछले उन्नीस वर्षों से गरीब परिवार की बेटियों की शादी में हर संभव सहायता करता आ रहा है। दातीश्री स्वयं एक जिम्मेदार पिता की भूमिका निभाते आ रहे हैं। ट्रस्ट द्वारा अब तक हजारों बेटियों के हाथ पीले करवाए जा चुके हैं।
समारोह में श्रीमहंत श्रद्धापुरी जी महाराज, श्रीमहंत राधे-श्यामपुरी जी महाराज, श्री अनुप जी महाराज, विष्णु जी, भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंत्री नरेश ओझा, गुरुकुल आश्वासन बाल ग्राम के प्राचार्य, शिक्षक और श्री शनिधाम के पदाधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में समाजसेवियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, श्रद्धालुओं और गणमान्यों ने शिरकत की।