top header advertisement
Home - उज्जैन << गांधीजी के लिए स्वतंत्रता संग्राम सैनानी, गांधीवादी और कांग्रेसी बैठक उपवास पर

गांधीजी के लिए स्वतंत्रता संग्राम सैनानी, गांधीवादी और कांग्रेसी बैठक उपवास पर


उज्जैन। राष्ट्रीय खादी ग्रामोद्योग के द्वारा प्रतिवर्ष निकाले जाने वाले कैलेंडर पर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का फोटो हटाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोटो लगा दिये जाने के विरोध में कांग्रेस नेता विवेक यादव द्वारा क्षीरसागर बालोद्यान में स्थित गांधी प्रतिमा के नीचे एक दिन का उपवास रखा गया। जहां पर भगवान से फोटो छपवाने के आदि नरेंद्र मोदी को सद्बुद्धि देने के लिए प्रार्थना की गई।
इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमृत लाल अमृत, गाँधीवादी नेता सोहन लाल लोदवाल, हरिशंकर मरमट और कई वयोवृद्ध गांधीवादी भी उपवास स्थल पर बैठे। विवेक यादव ने कहा कि गांधीजी का चरखा चुरा लेने से नरेंद्र मोदी उनके विचारों पर नहीं चल सकते यह लोग गोडसे की विचारधारा वाले लोग हैं और इनका गांधी जी से कभी कोई लेना-देना नहीं रहा ना ही स्वतंत्रता आंदोलनों से भारतीय जनता पार्टी और उसके लोगों का कोई लेना-देना रहा है। केवल अपनी छपास की भूख मिटाने के लिए और देश की जनता को भ्रमित करने के लिए आने वाले समय में महात्मा गांधीजी के स्मरण को धूमिल करने की साजिश के साथ यह घिनौनी हरकत की गई है जिसका पूरा देश विरोध करता है। कांग्रेस नेता राजेश बाथली के अनुसार उपवास कार्यक्रम में शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनंतनारायण मीणा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण वर्मा, माधव नगर ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष अजीतसिंह ठाकुर, प्रदेश के पूर्व महासचिव संजय ठाकुर, अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष सुरेंद्र मरमट, अनिल मरमट, दीपक मेहरे, राजेश तिवारी, पूर्व महिला कांग्रेस अध्यक्ष सीता सोनी, सुनील गोठवाल, आशीष ठाकुर, लालसिंह दलाल, राजेंद्र व्यास, छोटेलाल मंडलोई, शिवम बेरागी, विष्णु खत्री, शिवराज सिंह, जगदीश परिहार, मनु शांडिल्य, संजय वर्मा, मुकेश पांचाल, पुरषोत्तम नागराज, मुन्नालाल सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे। 

 

Leave a reply