सहकारी समितियों के सदस्य बनकर सहकारी योजनाओं का लाभ लें
उज्जैन। कृषक अपने कार्यक्षेत्र में कार्यरत कृषक सेवा सहकारी समितियों के सदस्य बनकर लाभ लेवें। जिसमें सहकारी आंदोलन में वृध्दि होगी तथा कृषकों को सहकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।
उक्त जानकारी दते हुए जिले के उपायुक्त सहकारिता डॉ. मनोज जायसवाल ने कहा कि 14 जनवरी से 26 जनवरी तक ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत कृषक सेवा सहकारी समितियों के लिए सदस्यता हेतु अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत सहकारी समिति के सदस्यता से छुटे कृषकों को सदस्य बनाया जा रहा है। आपने बताया कि कृषक सदस्यों को उनकी पात्रता अनुसार के.सी.सी. बनाये जाना, जीरो प्रतिशत ब्याज दर पर कृषि ऋण प्रदान करना, मुख्यमंत्री कृषक सहायता कृषि वस्तु ऋण पर 10 प्रतिशत या अधिकतम 10 हजार रूपये की छुट प्रदान करना आदि सुविधाएं शामिल हैं। इससे सहकारिता की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ होगा तथा कृषि उत्पादन में वृध्दि होगी। कृषक सदस्यों को चाहिये कि वे बीमा करवाये, अऋणी सदस्य भी बीमा करा सकते हैं साथ ही सदस्य अपना बचत खाता सहकारी बैंक में खुलवाये।