top header advertisement
Home - उज्जैन << निलम्बन से बहाली के लिए समिति गठित

निलम्बन से बहाली के लिए समिति गठित


उज्जैन | जिले में स्थित राज्य शासन के समस्त कार्यालयों के तृतीय श्रेणी, चतुर्थ श्रेणी संवर्ग के ऐसे शासकीय सेवक, जो लोकायुक्त, आपराधिक एवं गंभीर मामलों को छोड़कर अन्य मामलों में निलम्बित हैं, को बहाल करने, उनके निलम्बन प्रकरण की समीक्षा करने एवं उन्हें नियमानुसार बहाल करने के सम्बन्ध में आवश्यक अनुशंसा/ प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे द्वारा समिति का गठन किया गया है। समिति में प्रभारी अधिकारी स्थापना शाखा कलेक्टोरेट, प्रभारी अधिकारी शिकायत शाखा कलेक्टोरेट, सम्बन्धित कार्यालय प्रमुख तथा अधीक्षक कलेक्टोरेट उज्जैन को रखा गया है। समिति की बैठक प्रत्येक माह के प्रथम सोमवार को आयोजित टीएल बैठक सम्पन्न होने के पश्चात आयोजित की जायेगी एवं उसी दिन आवश्यक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जायेगा।

Leave a reply