महाकाल मंदिर में चांदी का छत्र भेंट किया
उज्जैन | श्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। मंदिर में दर्शन के बाद श्रद्धालुओं की पूर्व में मानी गई मन्नतें पूर्ण होने पर मंदिर में कोई न कोई सामग्री या दान राशि भेंट करते हैं। इसी श्रृंखला में 17 जनवरी को उत्तर प्रदेश के इलाहबाद निवासी श्री सागर पाण्डे, कपिल पाण्डे परिवार ने अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर भगवान महाकाल को चांदी का छत्र भेंट किया। छत्र का वजन 2 किलो 106 ग्राम का है। चांदी का छत्र दानदाता ने सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री दिलीप गरूड को भेंट किया। इस अवसर पर पं.शैलेन्द्र शर्मा ने छत्र का पूजन-अर्चन करवाया। प्रशासनिक अधिकारी श्री दिलीप गरूड़ ने दानदाता का दुपट्टा एवं भगवान महाकाल का लड्डू प्रसाद भेंट कर सम्मान किया।