top header advertisement
Home - उज्जैन << नागदा व खाचरौद में श्रमिक शिविरों का आयोजन 18 जनवरी को

नागदा व खाचरौद में श्रमिक शिविरों का आयोजन 18 जनवरी को


उज्जैन | कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे के निर्देश पर श्रम विभाग द्वारा 18 जनवरी को नागदा तथा खाचरौद में श्रमिक शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। शिविरों में पंजीयन के अलावा राज्य शासन की श्रम कल्याणकारी योजनाओं के लाभ भी वितरित किये जायेंगे। ये शिविर 19 जनवरी तक चलेंगे। सहायक श्रम पदाधिकारी श्री आशीष पालीवाल ने बताया कि इसके पश्चात जिले के अन्य स्थानों पर भी शिविर आयोजित किये जायेंगे।

Leave a reply