उज्जैन में 6 दिवसीय फिल्म समारोह 22 जनवरी तक
उज्जैन | उज्जैन की कालिदास संस्कृत अकादमी के अभिरंग नाट्य गृह में फिल्म समारोह आयोजित किया जा रहा है। भारतीय मनीषा के प्रमुख व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर केन्द्रित यह फिल्म समारोह 22 जनवरी तक चलेगा। इस 06 दिवसीय समारोह में आदि शंकराचार्य तानसेन, भगवदगीता, तुकाराम, बेजू बावरा तथा आनन्द मठ फिल्में प्रदर्शित की जायेंगी।
संस्कृति विभाग कालिदास संस्कृत अकादमी म.प्र.संस्कृति परिषद उज्जैन द्वारा आयोजित यह फिल्म समारोह 22 जनवरी तक मध्याह्न 12 बजे विद्यार्थियों के लिये तथा सन्ध्या 6 बजे जनसामान्य के लिये फिल्मों का प्रदर्शन किया जायेगा।