ई-शक्ति अभियान के तहत महिला कर्मचारियों व छात्राओं की सूची मांगी गई
उज्जैन | महिलाओं में इंटरनेट के प्रति जागरूकता लाने के लिये ई-शक्ति अभियान संचालित किया जा रहा है। डिजिटल साक्षरता भी इसका उद्देश्य है। कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे द्वारा जिले के सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश दिये गये हैं कि उनके विभाग में कार्यरत महिला कर्मचारियों की सूची 03 दिवस में उपलब्ध करायें। छात्राओं की सूची भी मंगवाई गई है। इसके साथ ही शासकीय विभाग से प्रशिक्षण के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त कर उसका नाम एवं मोबाइल नम्बर भिजवाने के निर्देश भी दिये गये हैं। यह अभियान जिला ई-गवर्नेंस कार्यालय द्वारा संचालित किया जा रहा है।