स्कूलों में 18 जनवरी से शुरू होगा प्रतिभा पर्व
उज्जैन | जिले की सभी माध्यमिक एवं प्राथमिक शालाओं में 18 जनवरी से प्रतिभा पर्व प्रारम्भ होगा। इसका उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता की सही-सही स्थिति ज्ञात करने और नियमित अन्तराल में प्रगतिरत होना है। इस 03 दिवसीय पर्व के पश्चात प्राप्त होने वाली शैक्षणिक रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक सुधारों के लिये कदम उठाये जायेंगे।
जिला परियोजना समन्वयक श्री दीपक हलवे ने बताया कि प्रतिभा पर्व के प्रथम दो दिवस विद्यार्थियों को पढ़ाये जा रहे विषयों के आधार पर उनका मूल्यांकन किया जायेगा एवं तीसरे दिन बाल सभा एवं वार्षिक उत्सव आयोजित होंगे। पालक तथा जनप्रतिनिधि भी विद्यालयों में आमंत्रित किये जायेंगे। विद्यालयों के प्रतिभावान विद्यार्थियों को तथा सर्वाधिक उपस्थिति वाले विद्यार्थियों का सम्मान करके प्रमाण-पत्र दिये जायेंगे। यह कार्य पालकों एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा करवाया जायेगा।
प्रतिभा पर्व के लिये निरीक्षण दल भी गठित किये गये हैं। विषय के आधार पर किये गये मूल्यांकन के सत्यापन के लिये प्रशिक्षित सत्यापन अधिकारियों की नियुक्तियां विद्यालयवार की गई हैं।