top header advertisement
Home - उज्जैन << हमारे टाइम शौचालय बने थे, ये आप लोगों को बतायेंगे, कलेक्टर ने ओडीएफ की समीक्षा की

हमारे टाइम शौचालय बने थे, ये आप लोगों को बतायेंगे, कलेक्टर ने ओडीएफ की समीक्षा की


उज्जैन | हरेक व्यक्ति को अपने समय की कुछ अच्छी बातें याद रहती हैं। कुछ बड़े काम याद रहते हैं। ऐसा आपके साथ भी रहेगा, आप भी बाद में लोगों को बतायेंगे कि हमारे टाइम में शासन ने घर-घर में शौचालय बनवा दिये थे। कुछ इसी भावना के साथ आप लोग खुले में शौचमुक्ति अभियान को सफल बनाते हुए निर्धारित लक्ष्य को समय-सीमा में प्राप्त करें। कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने यह बात ओडीएफ (खुले में शौच से मुक्ति) अभियान की बैठक में समीक्षा करते हुए उपयंत्रियों से कही। कलेक्टर ने मेला कार्यालय सभाकक्ष में मंगलवार को सम्पन्न बैठक में मनरेगा योजना के साथ ही ओडीएफ की समीक्षा भी की। प्रभारी जिला पंचायत सीईओ संयुक्त कलेक्टर श्री एसएस रावत, प्रभारी परियोजना अधिकारी श्री अभिसार हाड़ा भी बैठक में उपस्थित थे।

    कलेक्टर ने तराना विकास खण्ड को ओडीएफ करने के लिये जनवरी माह का लक्ष्य दिया। बताया कि 25 जनवरी को महिदपुर विकास खण्ड ओडीएफ होने जा रहा है। खाचरौद विकास खण्ड में मैदानी अमले द्वारा इस दिशा में की जा रही मेहनत की सराहना भी की।

खेल मैदान सह हैलीपेड बनेंगे
    बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिये कि जिले के प्रमुख बड़े कस्बों, शहरों में खेल मैदान सह हैलीपेड बनाये जाना है। ये संरचना 12 इंच कांक्रीट तथा 08 टन क्षमता की होंगी, जो आपदा अथवा वीआईपी भ्रमण में हैलीकॉप्टर लैण्डिंग में काम आयेंगी। साथ ही बच्चों के खेलने के लिये भी उपयोग किये जा सकेंगे। इनके लिये स्थल चयन कर लिये गये हैं। कलेक्टर ने सहायक यंत्रियों तथा उपयंत्रियों को निर्देश दिये कि अपने क्षेत्र के एसडीएम से चर्चा कर हैलीपेड निर्माण करायें।

लम्बित मजदूरी भुगतान पर नाराजगी व्यक्त की
    कलेक्टर ने मनरेगा कार्यों में लम्बित मजदूरी भुगतान पर उपयंत्रियों के प्रति सख्त नाराजगी व्यक्त की। समीक्षा में पाया कि कई स्थानों पर 03-03 माह से भुगतान लम्बित पड़ा है। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि कार्यों का मूल्यांकन कर तत्काल भुगतान किया जाये। इस सम्बन्ध में उन्होंने ग्राम रोजगार सहायकों को भी जिम्मेदार माना।

काम के दौरान मेरे साथ दौड़ना पड़ेगा
    मनरेगा में कार्यरत उपयंत्रियों की ढीली कार्य प्रणाली पर नाराजगी के साथ कलेक्टर ने चेतावनी दी कि काम के दौरान मेरे साथ दौड़ना पड़ेगा। ढीला-ढाला कार्य नहीं चलेगा। अन्यथा अपनी पोस्टिंग कहीं ओर करा लें या अपने रोजगार की कहीं और व्यवस्था कर लें। कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि तय समय-सीमा में काम करने होंगे या फिर कार्यवाही के लिये तैयार रहें। इसके साथ ही कलेक्टर ने कहा कि मनरेगा में अच्छा कार्य करने वाले 06 उपयंत्री, 01 सहायक यंत्री तथा 01 अन्य कैडर के कर्मचारी आगामी गणतंत्र दिवस पर पुरस्कृत भी किया जायेंगे।

Leave a reply