top header advertisement
Home - उज्जैन << जनसुनवाई में हुआ समस्याओं का त्वरित निराकरण

जनसुनवाई में हुआ समस्याओं का त्वरित निराकरण


उज्जैन | प्रति मंगलवार बृहस्पति भवन में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे एवं अन्य अधिकारियों द्वारा जनसुनवाई में आये आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही की गई। मक्सी रोड उज्जैन निवासी पूरनसिंह ने वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिलने बावत आवेदन दिया, जिस पर निगम आयुक्त को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। बड़ी ग्वाड़ी उज्जैन निवासी मोहिनीबाई ने आवेदन देकर शिकायत की कि उनके प्लॉट पर अन्य व्यक्ति द्वारा कब्जा कर लिया गया है तथा इस कारण उन्हें प्लॉट को बेचने में काफी बाधा आ रही है। विरोध करने पर तथाकथित व्यक्ति द्वारा उन्हें धमकी दी जा रही है। इस पर एसपी उज्जैन को मामले की जांच कर कार्यवाही हेतु आवेदन अग्रेषित किया गया। तराना के ग्राम गुराड़िया गुर्जर निवासी इन्दूसिंह ने आवेदन दिया कि उनके घर पर आने-जाने का मार्ग गांव के दबंग व्यक्ति द्वारा बन्द कर दिया गया है। इस पर तहसीलदार तराना को कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

तराना के ग्राम कड़ाई निवासी भंवरसिंह ने आवेदन देकर शिकायत की कि पिछले दिनों हुई अत्यधिक वर्षा के कारण उनका मकान ध्वस्त हो गया है, अत: उन्हें मुआवजा प्रदाय किया जाये। इस पर शिकायत शाखा कलेक्ट्रेट को आवेदन अग्रेषित किया गया। बड़नगर के गांव बानियाखेड़ी निवासी रानीबाई ने उनके पति की दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर आर्थिक सहायता की मांग की। इस पर सीईओ जनपद बड़नगर को मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा के तहत लाभान्वित किये जाने हेतु लिखा गया।

    हीरा मील की चाल उज्जैन निवासी श्री मोहन सोलंकी ने आवेदन दिया कि शौचालय निर्माण हेतु उन्हें राशि प्रदाय नहीं की गई है। इस पर नगर पालिक निगम को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देश जारी किये गये। तराना के ग्राम लसुड़िया बेचर निवासी सीताराम गुर्जर ने आवेदन दिया कि 16 बीघा में लगी सोयाबीन की फसल अतिवृष्टि के कारण खराब हो गई है, अत: फसल बीमा योजना के तहत उन्हें बीमा राशि दिलवाई जाये। श्री सीताराम गुर्जर ने अपने शिकायती पत्र में यह भी बताया कि उनके द्वारा उनके खेत के समीप पक्का कुआ बनवाया गया था, जो कि वर्षा के कारण ध्वस्त हो गया है, अत: उन्होंने कुए निर्माण के लिये राशि उपलब्ध करवाये जाने हेतु निवेदन किया। इस पर तहसीलदार तराना को कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये।

    पालखंदा निवासी राजेन्द्र सिंह ने आवेदन दिया कि उनकी साढ़े 06 बीघा भूमि में लगाई गई सोयाबीन की फसल नष्ट हो गई है, अत: उन्हें राहत राशि प्रदाय की जाये। इस पर तहसीलदार उज्जैन को मामले की जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। तराना तहसील ग्राम कड़ाई निवासी श्रीमती रेखाबाई ने आवेदन दिया कि वे टीबी की बीमारी से ग्रस्त हैं और उनके पास इलाज हेतु पर्याप्त धन नहीं है, इसलिये उन्हें बीमारी के इलाज हेतु आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाये। इस पर तहसीलदार तराना को नियमानुसार कार्यवाही करने के लिये कहा गया। किशनपुरा उज्जैन निवासी श्री राजकुमार ने विकलांग गरीब आर्थिक सहायता दिलाये जाने हेतु आवेदन दिया, जिस पर सांसद निधि से आर्थिक सहायता की मांग की गई। कलेक्टर ने जिला योजना अधिकारी को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उज्जैन निवासी चम्पादेवी ने आवेदन दिया कि उनके द्वारा प्राधिकरण से मकान खरीदा गया था, परन्तु पति की असामयिक मृत्यु होने पर वे मकान की बकाया राशि जमा करने में असमर्थ हैं, अत: ब्याज की राशि को माफ किया जाये। इस पर एलडीएम उज्जैन को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। इसी तरह कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई में आये अन्य आवेदनों पर भी त्वरित कार्यवाही की गई।

Leave a reply