top header advertisement
Home - व्यापार << सेंसेक्स 60 अंक ऊपर, निफ्टी 8450 के करीब

सेंसेक्स 60 अंक ऊपर, निफ्टी 8450 के करीब


ब्रिटेन की प्रधानमंत्री आज यूरोपीय यूनियन से पूरी तरह अलग होने का एलान कर सकती हैं इस डर से यूरोपीय बाजारों में गिरावट देखने को मिली है। वहीं एशियाई बाजारों में भी आज मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। उधर स्विट्जरलैंड के दावोस में आज से शुरू होगी वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की बैठक जिसमें नोटबंदी से लेकर ट्रंप की नीतियों तक का मुद्दा छाए रहने के आसार हैं। इस बीच कच्चे तेल में हल्की मजबूती के साथ सोने में खरीदारी देखने को मिली है। इन मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज भारतीय बाजारों की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। बाजार को दिग्गज शेयरों के साथ छोटे और मझोले शेयरों का भी साथ मिल रहा है। फिलहाल सेंसेक्स 60 अंक की बढ़त के साथ जबकि निफ्टी 18 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

चौतरफा खरीदारी के माहौल में दिग्गज शेयरों के साथ ही आज के शुरुआती कारोबार में बाजार को मिड और स्मॉलकैप शेयरों से भी अच्छा सपोर्ट मिल रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

आज के शुरुआती कारोबार में बैंकिंग शेयरों में भी खरीदारी बनी हुई है जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी की मजबूती के साथ 19155 के स्तर के आसपास नजर आ रहा है। वहीं बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.2 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार में निफ्टी के एफएमसीजी, आईटी, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स में सबसे ज्यादा मजबूती देखने को मिल रही है। निफ्टी का एफएमसीजी इंडेक्स 0.8 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.6 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.3 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.6 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 60 अंक यानि 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 27350 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 18 अंक की बढ़त के साथ 8430 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में एनटीपीसी, टीसीएस, सन फार्मा, एशियन पेंट्स, एचयूएल, टेक महिंद्रा और बैंक ऑफ बड़ौदा सबसे ज्यादा 1.4-0.9 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि रिलायंस, अदानी पोर्ट, टाटा स्टील, ल्यूपिन, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक और आयशर मोटर्स जैसे दिग्गज शेयरों में 2.05-0.1 फीसदी की कमजोरी आई है।

स्मॉलकैप शेयरों में एबीजी शिपयार्ड, वीनस रेमेडीज, आईटीआई, एमबीएल इंफ्रा और गोदावरी पावर सबसे ज्यादा 8.7-4.8 फीसदी तक उछले हैं। मिडकैप शेयरों में यूपीएल, ओबेराय रियल्टी, एमआरएफ, पेज इंडस्ट्रीज और इंडियनबैंक सबसे ज्यादा 2.5-1.5 फीसदी तक बढ़े हैं।

Leave a reply