सम्पत्तिकर सम्बंधी जांच हेतु उपयंत्री तैनात
उज्जैन : नगर निगम आयुक्त श्री आशीषसिंह के निर्देशानुसार शहर के व्यावसाईक प्रतिष्ठानों, होटलों/रेस्टोरेंट आदि की सम्पत्तियों के सर्वे तथा नपती कार्य के साथ ही अब जमा कराए जा रहे सम्पत्तिकर की वास्तविकता की जांच हेतु उपयंत्रियों को भी तैनात कर दिया गया है जो प्रतिदिन शहर के व्यवसाईक प्रतिष्ठानों, होटल/रेस्टोरेंट आदि की सम्पत्तियों का सर्वे एवं नपती कर सम्पत्ति की वास्तविक जानकारी लेकर पूर्व में दर्ज रिकार्ड एवं सम्पत्ति में अन्तर का ब्यौरे के साथ ही वास्तविक सम्पत्तिकर की जानकारी आयुक्त श्री आशीषसिंह के समक्ष प्रस्तुत करेगें। सोमवार को इस कार्य मे लगे कर्मचारियों द्वारा श्री ताहिर भाई (अन्तर वाला कम्पाउण्ड), श्रीमती सुन्दर बाई पति मथुरालाल (होटल सुन्दरम), श्री दुर्गा प्रसाद (महाकाल यात्री गृह), श्री गुलाबसिंह जी (श्रीराम मंदिर धर्मशाला), श्रीमती रोशन आरा पति अ. वहीद (होटल यजमान), श्री अशोक बेरागी (देव पैलेस), श्रीमती रेणुका पति अशोक बैरागी (देव पैलेस), श्री पाल पिता भागमल, श्री अमित, हेमंत, अखिलेश (शिवम पैलेस) आदि स्थानों पर सम्पत्ति का ब्यौरा लिया गया।