सहकारी अंकेक्षकों एवं शाखा प्रबंधकों को दिया प्रशिक्षण
उज्जैन। पंजीयक एवं आयुक्त सहकारिता के निर्देशन पर म.प्र. राज्य सहकारी संघ भोपाल द्वारा जिले के सहकारिता विभाग के अंकेक्षकों एवं जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया गया।
जिला सहकारी संघ प्रबंधक जगदीशप्रसाद बैरागी ने बताया कि सहकारिता विभाग में कार्यरत अंकेक्षकों एवं जिला सहकारी बैंक उज्जैन के शाखा प्रबंधकों का ऑडिट प्रावधानों तथा ऋण वसूली पर एक दिवसीय सहकारी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्राचार्य सहकारी प्रशिक्षण केन्द्र आगर मालवा के पी.डी. गांवशिन्दे द्वारा आवश्यक जानकारी दी गई। जिसमें सहकारी संस्थाओं के अंकेक्षण के दौरान किन-किन दस्तावेजों तथा किस प्रकार सहकारी विधान का पालन करवाया जाए इस पर विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही जिले के वसूली अधिकारी एवं शाखा प्रबंधकों को ऋण वसूली के प्रावधान, जिसमें धारा 64, 84, 85 के तहत लगाये जाने वाले वाद की जानकारी देते हुए बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत करवाया गया। इस अवसर पर उपायुक्त सहकारिता डॉ. मनोज जायसवाल, एवं जिला बैंक महाप्रबंधक डी.आर. सरोठिया ने भी संबोधित किया। संचालन एवं आभार व्याख्याता निरंजन कसारा इंदौर द्वारा किया गया।