सिंगिंग डांसिंग एक्टिंग रियलिटी शो ऑडिशन आज, इंदौर में
इंदौर: संगीतमार्तंड पद्मविभुषण प. जसराज के शुभाशीर्वाद से आयोजित नेशनल रियलिटी शो का इंदौर आॅडिशन आज शहर के बाम्बे हास्पिटल के सामने क्रिएटीव विजन फिल्म स्टूडियो मे हो रहा है, आयोजक समूह के विनायक ए जैन लुनिया ने बताया कि ‘‘टैलेंट के बाप’’ डाँसिंग, सिंगिंग और एक्टींग का आज तक का सबसे अलग और सबसे बड़ा रियलीटी शो है क्योकि यह 16 राज्यों के बिच कला युद्ध (बैटल) है और यह शो जमिनि स्तर से खरा टैलेंट बाॅलिवुड को देगा। वहीं आयोजक समूह के शुभ सोनी के मुताबिक इन्दौर आॅडिशन के साथ शो का आगाज होने जा रहा है जो प्रातः 10 बजे से एवं स्कूली विद्यार्थीयों के शाम को आॅडिशोन कि विशेष व्यवस्था कि गई है जिसमें किसी प्रकार का कोई उम्र सीमा नही है और ना ही इस शो में किसी प्रकार की पर्सनलिटी होगी । श्री लुनिया के मुताबिक ‘‘टैलेंट के बाप’’ सीजन के विजेताओं बाॅलिवुड डेब्यू दिया जायेगा।