top header advertisement
Home - धर्म << 663वें उर्स पर मौलाना मौज को चादर पेश

663वें उर्स पर मौलाना मौज को चादर पेश


उज्जैन। हजरत मौलाना मुगीसउद्दीन मौज रहमत उल्लाह अलैय के 663वें उर्स के मौके पर छटी कमेटी द्वारा चादर पेश की गई। 
आस्ताना अरजानी शाह दुल्हा पर दस्तार बंदी के पश्चात दोपहर 3.30 बजे जुलूस के रूप में चादर मौलाना मौज के आस्ताने के लिए रवाना हुई। यहां चादर पेश करने के उपरांत नमाजे मगरीब हुई तथा लंगरे आम का आयोजन हुआ। जुलूस में हाजी शफी भाई, हाजी रईस बाबा, हाजी अब्दुल रकीब, शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनंतनारायण मीणा, महेश सोनी, सलीम मामा भंडारी, रफीक कुरैशी, कुतुबुद्दीन, शकेब कुरैशी, दिनेश रावल, हाजी हबीबी, हम्मू बाबा, असलम मौलाना, रउफ बाबा, याकूब बाबा, हाजी अली हुसैन, डॉ. जमली, तारीके भाई, सिध्दीक ठेकेदार, अनीस, हाजी ईसाक राईन, वहीद, रफीक बाबा, सलीमभाई गैसवाले, अय्यूब भाई, हाजी साबीर, शाहीद भाई, फजलर्रेहमान, अब्दुल्लाह पहलवान, जाकीर लांड्रीवाले, अब्दुल रशीद, यासीन, मामू, बुलेट वाले, मुजीब सुपारीवाले, वहीद भाई, युनूस भाई, रिजवी आजम, मोईन, हाजी अय्यूब भाई, हाजी उस्मान कुरैशी, अब्दुल भाई आदि शामिल हुए। 

Leave a reply