top header advertisement
Home - उज्जैन << दिगंबर जैन पंचायती मंदिर के अतिथि भवन का हुआ शिलान्यास

दिगंबर जैन पंचायती मंदिर के अतिथि भवन का हुआ शिलान्यास


उज्जैन। श्री पांर्श्वनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर माधवनगर के अतिथि भवन का भूमिपूजन एवं शिलान्यास समारोह सोमवार प्रातः 9.30 बजे फ्रीगंज स्थित दिगंबर जैन पंचायती मंदिर के सामने हुआ। भूतमास्टर बंगले के नाम से पहचाने जाने वाले स्थल पर अतिथि भवन बनाया जाएगा जिसमें 25 सुसज्जित कमरें और हॉल होंगे।

मीडिया प्रभारी सचिन कासलीवाल के अनुसार श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन धार्मिक ट्रस्ट पंचायती मंदिर द्वारा आयोजित समारोह में भूमिपूजन एवं शिलान्यासकर्ता विजेन्द्रकुमार-पुष्पा गंगवाल एवं सुपारीवाला परिवार थे। इस परिवार ने संपूर्ण आयोजन का धर्मलाभ लिया। सर्वप्रथम यंत्रजी विराजित किये गये तत्पश्चात पूजन प्रारंभ हुआ। अष्टद्रव्य से 108 अर्ग चढ़ाए तथा 52 श्रीफल से अनुष्ठान के साथ भूमिपूजन कर वास्तु पूजन हुआ। भूमिपूजन कराने हेतु प्रतिष्ठाचार्य इंदौर से पधारे थे। भूमिपूजन के पश्चात शिलान्यास समारोह का आयोजन हुआ जिसमें पार्श्वनाथ दिगंबर जैन धार्मिक ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेन्द्र बड़जात्या, कमल सेठी, सुगनचंद सेठी, दिनेशकुमार पंड्या, कैलाशचंद्र जैन, नरेन्द्र गंगवाल, प्रफुल्ल पंड्या, फूलचंद छाबड़ा, निर्मल सोनी, नरेन्द्र डोसी, राजेन्द्र बड़जात्या के साथ सामाजिक संसद के अध्यक्ष अशोक जैन चायवाला, कमल छाबड़ा ने विजेन्द्रकुमार तथा परिवारजनों का सम्मान किया। इस अवसर पर संपूर्ण दिगंबर जैन समाज के महिला मंडल की प्रमुख एवं जैन मित्र मंडल के सचिव सुनित छाबड़ा, हितेश सेठी, संजय जैन दादा, सामाजिक संसद सचिव सुनील जैन ट्रांसपोर्ट, अजय छाबड़ा, अशोक गुनावाले, शिखरंचद लुहाड़िया, इंदरचंद्र जैन, डॉ. भरत जैन सहित संपूर्ण मंदिरों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी उपस्थित थे। संचालन सुनील कासलीवाल ने किया। इस अवसर पर शिलान्यास समारोह में विजेन्द्रकुमार ने कहा कि संपूर्ण समाज के लिए एक सुसज्जित बन रहा है जहां साधु संत भी रहेंगे। समाज एकजुट रहकर इस प्रकार के आयोजन करता रहे तो आने वाली पीढ़ियों के बीच अच्छा संदेश जाएगा

Leave a reply