top header advertisement
Home - उज्जैन << रांगोली बनाओ प्रतियोगिता 22 जनवरी को

रांगोली बनाओ प्रतियोगिता 22 जनवरी को


उज्जैन। लायंस क्लब उज्जैन क्षिप्रा द्वारा स्वच्छ उज्जैन-सुंदर उज्जैन की थीम पर आधारित रांगोली बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन 22 जनवरी को छोटा गोपाल मंदिर, टॉवर पर होगा। 
संयोजक हंसा दीपक राजवानी के अनुसार रांगोली बनाओ प्रतियोगिता के इस पारंपरिक और अनूठे आयोजन का यह 13वां वर्ष है। जिसमें प्रतियोगिता में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वालों को संयोजक राजेन्द्र शाह की ओर से प्रथम पुरस्कार के रूप में वाशिंग मशीन, छाया विनीत लोखंडे की ओर से द्वितीय पुरस्कार माईक्रो ओवन, प्रवीण खंडेलवाल की ओर से तृतीय पुरस्कार मिक्सर, एस.के. सिंह की ओर से चतुर्थ पुरस्कार मोबाईल, दीपक राजवानी की ओर से पांचवां पुरस्कार रूम हिटर, पदमाकर मूले की ओर से छठा पुरस्कार प्रेस दिया जाएगा। 22 जनवरी को ही दोपहर 12 से 1 बजे के बीच टॉवर चौक पर रजिस्ट्रेशन होगा तथा वहीं दोपहर 1 से 3 बजे तक प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। शाम 4 बजे पुरस्कार वितरण होगा। अध्यक्ष राजेन्द्र शाह, सचिव छाया लोखंडे, कोषाध्यक्ष संगीता जैन, संयोजक हंसा दीपक राजवानी, स्वाती राजेश घाटिया, पल्लवी पदमाकर मूले, कृतिका चिराग शाह ने शहर के कलाकारों से अपील की है कि इस प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दें। 

Leave a reply