top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रजापति कुंभकार महासंघ ने दिया ज्ञापन

प्रजापति कुंभकार महासंघ ने दिया ज्ञापन


उज्जैन। अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ के पदाधिकारियों ने विभिन्न समस्याओं के संबंध में कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया।  

माटी कला बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष अशोक प्रजापति ने बताया कि प्रदेश में विभिन्न मांगों जिनमें यांत्रिक साधनों के प्रयोग से संबंधित नियम लाल ईंट को शासकीय कार्य में प्राथमिकता देने एवं नागदा स्थित ग्रेसिम प्रबंध से राजपत्र की व्यवस्था होने के उपरांत भी निःशुल्क रखना प्रदाय किए जाने से संबंधित समस्याओं का ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि शीघ्र ही मतिशिल्प पर पंचायत बुलाई जावे और लंबे समय से लंबित समस्याओ का निराकरण किया जावे। माटी कला बोर्ड का गठन एवं संचालक मंडल की नियुक्ति भी की जानी चाहिए। इस अवसर पर उपस्थित जनों में संघ के महासचिव प्रजापति छगनलाल चक्रवर्ती, कैलाश प्रजापति, राधेश्याम प्रजापति, प्रकाश प्रजापति, दिनेश कुंभकार, नंदकिशोर प्रजापति, त्रिलोक मुन्ना भैया, जीतमल नगरिया, जगदीश नगरिया, राजू बाबा, दीपक प्रजापत और अनेक गणमान्य वरिष्ठ प्रजापति समाज जन मौजूद रहे। मीडिया प्रभारी प्रकाश प्रजापति के अनुसार कलेक्टर ने समस्याओं के निराकरण के लिए आश्वासन दिया। 

Leave a reply