top header advertisement
Home - उज्जैन << कृमिनाशक दिवस के आयोजन हेतु शिक्षा व महिला बाल विकास विभाग को सहयोग के निर्देश

कृमिनाशक दिवस के आयोजन हेतु शिक्षा व महिला बाल विकास विभाग को सहयोग के निर्देश


उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने सोमवार को सिंहस्थ मेला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जिला टास्क फोर्स कमेटी की बैठक में आगामी 9 फरवरी को आयोजित होने वाले कृमिनाशक दिवस के अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को पूर्ण सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिये। गौरतलब है कि 10 फरवरी को सन्त रविदास जयन्ती पर शासकीय अवकाश होने से कृमिनाशक दिवस 9 फरवरी को आयोजित किया जायेगा। कलेक्टर ने कहा कि पिछले तीन वर्षों के समान इस वर्ष भी प्रत्येक स्कूल और आंगनवाड़ी केन्द्र में कृमिनाशक दिवस के आयोजन पर शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति की जा सके। उल्लेखनीय है कि कृमिनाशक दिवस पर जिले के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों, शासकीय व अशासकीय विद्यालयों तथा केन्द्रीय शालाओं में एक वर्ष से 19 वर्ष की उम्र तक के समस्त बालक-बालिकाओं को कृमिनाशक दवा खिलाई जायेगी। यह गोली पूरी तरह से सुरक्षित है और आसानी से चबाने में आ जाती है। सभी अभिभावकों से अपील की गई है कि वे कृमिनाशक दिवस पर अपने बच्चों को स्कूलों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों पर कृमिनाशक गोली एल्बेंडाजोल अवश्य खिलायें।

Leave a reply