श्रमिकों को योजनाओं के लाभ वितरण के लिये 18 जनवरी से लगेंगे शिविर
उज्जैन । आगामी 18 जनवरी से जिले में श्रमिकों को लाभ वितरण के लिये शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। नगरीय निकायों में लगने वाले इन शिविरों में विभिन्न श्रमिक हितैषी योजनाओं का लाभ वितरण किया जायेगा। 18 तथा 19 जनवरी को नागदा में शिविर लगेगा। उज्जैन में 21, 22 एवं 23 जनवरी को शिविर रहेगा। अन्य नगरीय निकाय स्तर पर भी 18 एवं 19 जनवरी को शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। इस वित्तीय वर्ष में करीब पांच करोड़ रूपये के लाभ श्रम हितैषी योजनाओं में श्रमिकों को दिये जायेंगे। यह जानकारी सोमवार को समयावधि-पत्रों की समीक्षा बैठक में दी गई। कलेक्टर ने नागदा में श्रम निरीक्षक की स्थाई तैनाती के निर्देश श्रम विभाग को दिये।
एसबीआई प्रबंधक को फटकार लगाई
बैठक में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहित अन्य योजनाओं में रूचि नहीं लेने पर एसबीआई प्रबंधक को फटकार लगाई। कलेक्टर ने कहा कि इस सम्बन्ध में उनके उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा जायेगा कि विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं तथा बीमा योजना में एसबीआई की शाखाओं द्वारा कार्य प्रगति अत्यन्त कमजोर है। कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि बैंके शीघ्र-अतिशीघ्र प्रकरणों में स्वीकृति देकर वितरण करायें, अन्यथा उनके विरूद्ध हर आवश्यक कदम उठाये जायेंगे।
आगामी गेहूं उपार्जन की समीक्षा की
कलेक्टर ने बैठक में आगामी दिनों समर्थन मूल्य पर शासन द्वारा किये जाने वाले गेहूं उपार्जन कार्य की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि गेहूं विक्रय करने आने वाले किसानों से यह शपथ-पत्र भी लिया जायेगा कि उन्होंने अपने घर में शौचालय बनवा रखा है। यदि नहीं बनाया है तो 15 दिवस में बनवा लूंगा। बताया गया कि गेहूं उपार्जन के सम्बन्ध में कम्प्यूटर ऑपरेटरों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बड़नगर में गोडाउन बनाया जायेगा, यह भी जानकारी कलेक्टर द्वारा दी गई।
विभागों को आपदा प्रबंधन प्लान भेजने के निर्देश
कलेक्टर ने आपदा प्रबंधन योजना तैयार करने के सन्दर्भ में सभी विभागों को निर्देश दिये कि अपना-अपना आपदा प्रबंधन प्लान तैयार करके भेजें। इसमें फार्मेट के अनुसार चाही गई जानकारी समाविष्ट करके समय-सीमा में प्रेषित की जाये। नगर निगम को शहर के सन्दर्भ में आपदा प्रबंधन कार्य योजना शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिये गये।
सिंहस्थ कार्यों के संधारण हेतु बजट मंगवायें
उज्जैन में आयोजित सिंहस्थ के दौरान विभागों द्वारा निर्मित परिसम्पत्तियों के संधारण के सम्बन्ध में समीक्षा की गई। कलेक्टर ने विभिन्न विभागों को निर्देशित किया कि अपने विभागाध्यक्ष से अपनी परिसम्पत्तियों के सतत संधारण हेतु बजट मंगवायें। अपने प्रमुख सचिव को इस सम्बन्ध में पत्र भेजें।
खुले में शौचमुक्ति अभियान की समीक्षा की
जिले में संचालित खुले में शौचमुक्ति अभियान की प्रगति की समीक्षा कलेक्टर द्वारा इस बैठक में की गई। घट्टिया विकास खण्ड में प्रगति कमजोर पाई जाने पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की। स्कूलों में बच्चों को स्वच्छता अभियान में प्रभावी रूप से शामिल करने के निर्देश देते हुए बच्चों की प्रभात फेरियां, शपथ, स्कूलों में टॉयलेट की मरम्मत, उनका इस्तेमाल, रंगाई-पुताई करवाने के लिये कहा गया। अच्छे स्कूलों को गणतंत्र दिवस पर पुरस्कृत भी किया जायेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में कोटवार, आशा कार्यकर्ता, रसोईये, शिक्षक इत्यादि शासकीय तंत्र में कार्य करने वाले कर्मियों के घरों में अनिवार्य रूप से शौचालय निर्माण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि ये कर्मी ऐसा नहीं करते हैं तो इनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर ने यह भी कहा कि आगामी गणतंत्र दिवस पर अच्छा कार्य करने वाले इन कर्मियों में से चुनिन्दा व्यक्तियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा।
तीन फरवरी से होने वाले फ्लावर शो के सम्बन्ध में निर्देश
आगामी 3 फरवरी से तीन दिवसीय फ्लावर शो उज्जैन में आयोजित किया जायेगा। स्थानीय विक्रम कीर्ति मन्दिर पर रखे गये इस फ्लावर शो के सम्बन्ध में कलेक्टर ने आवश्यक तैयारियों के निर्देश अधिकारी को दिये। इस शो में कृषि विभाग के तहत आत्मा परियोजना, उद्यानिकी विभाग तथा उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा संयुक्त आयोजन किया जायेगा। कट फ्लावर, लूज फ्लावर तथा अन्य फूलों की आकर्षक प्रदर्शनी आयोजित होगी।
सीएम हेल्प लाइन में प्रकरणों के निराकरण हेतु लोगों से चर्चा करें
सीएम हेल्प लाइन में आने वाले शिकायती प्रकरणों के संतुष्टिदायक निराकरण के लिये कलेक्टर ने बैठक में इस बात पर जोर दिया कि सम्बन्धित विभागों के अधिकारी शिकायत करने वाले व्यक्तियों से रूबरू होकर चर्चा करें। एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार से लेकर विभागीय अधिकारी कम से कम पांच व्यक्तियों से अनिवार्य रूप से चर्चा कर उनकी शिकायत की भावना को समझें।
निलम्बित कर्मचारियों के सम्बन्ध में शीघ्र निर्णय लिये जायें
बैठक में कलेक्टर द्वारा सुशासन के सन्दर्भ में समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिले में उनके अधीनस्थ जो अधिकारी-कर्मचारी निलम्बित हैं, उनके मामलों में शीघ्र निर्णय लिये जायें। जो बहाल हो सकते हैं, उन्हें शीघ्र बहाल किया जाये। जिन्हें लघु अथवा दीर्घ शास्ति से दण्डित किया जाना है, उनके बारे में भी तत्काल निर्णय लिये जायें। कलेक्टर ने बैठक में राजस्व प्रकरणों का निपटारा अभियान द्वारा करने के निर्देश दिये।
गणतंत्र दिवस पर झांकी निर्माण के लिये कलेक्टर ने दी थीम
बैठक में आगामी गणतंत्र दिवस पर प्रदर्शित की जाने वाली विभागीय झांकियों के निर्माण के सम्बन्ध में कलेक्टर ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये। विभिन्न विभागों को उनसे सम्बन्धित थीम देते हुए तत्काल तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिये। आगामी 20 जनवरी तक झांकियों की सूची जिला कार्यालय को भिजवाने के निर्देश अधिकारियों को दिये।