आय कर विभाग द्वारा टीडीएस पर सेमिनार आयोजित किया गया
उज्जैन । सोमवार को सिंहस्थ मेला कार्यालय सभाकक्ष में आयकर विभाग की इन्दौर टीडीएस रेंज द्वारा टीडीएस तथा टीसीएस पर सेमिनार आयोजित कर जिला अधिकारियों को विभिन्न नियमों, प्रावधानों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, निगम आयुक्त श्री आशीष सिंह, उपायुक्त आय कर विभाग इन्दौर श्री सिंघी, उज्जैन आय कर अधिकारी श्री वर्मा उपस्थित थे। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि जिले के आहरण संवितरण अधिकारियों एवं उनके लेखापालों के लिये आगामी 23 जनवरी को शाम 4 बजे एक उपयोगी कार्यशाला आय कर विभाग के माध्यम से आयोजित की जायेगी।