विधायक डॉ.यादव ने किया 20 से अधिक गाँवो का दौरा
उज्जैन । विगत दिनों शीतलहर के कारण ग्रामीण क्षेत्र में खासकर आलू मटर व् चने की फसल को भारी नुकसान हो गया। क्षेत्रों में हुए तबाही को देखने विधायक डॉ मोहन यादव ने दो दिवसीय सघन भमण ग्रामवासियो के बीच किया। इंदौर रोड के ग्राम देदिया नवाखेड़ा निनोरा मताना रामवासा पँचायत सहित 20 से अधिक गांवों का भ्रमण किया। 15 जनवरी को चिंतामण चांदमुख पालखेड़ी रत्नाखेडी बमोरा आकसोदा असलना बुचाखेड़ी सहित फतेहाबाद ग्राम तक गए फसलो में मटर चना जिन पर फूल आरहे थे उनको भारी नुकसान हुआ है। आलू सहित जमीन के अंदर उगने वाली फसलो का बुरा हाल है। साथ मण्डल अध्यक्ष करण सिंह आंजना हाकम संघ कन्हैया चौहान विनोद यादव राकेश आंजना सहित कई लोग थे।