top header advertisement
Home - उज्जैन << गौ रक्षा हेतु पेंपलेट बांटते हुए किया ‘पंचगव्य’ से बनी औषधियों का वितरण

गौ रक्षा हेतु पेंपलेट बांटते हुए किया ‘पंचगव्य’ से बनी औषधियों का वितरण



उज्जैन। जब तक भारत भूमि पर गौ रक्त गिरेगा, तब तक देश सुख शांति और धन
धान्य से वंचित रहेगा। कुछ इसी तरह के स्लोगन लिखकर गौ रक्षा हेतु
पेम्पलेट बांटते हुए गौ-अस्त्र आयुर्वेदिक संस्था द्वारा गौ प्रदत्त
‘पंचगव्य’ से बनी औषधियों का वितरण रविवार सुबह अंकपात मार्ग पर किया।
जयप्रकाश राठी के अनुसार गौशाला की प्रयोगशाला में आयुर्वेदिक परीक्षणों
द्वारा एवं योग्य वैदाचार्य की देखरेख में ‘पंचगव्य’ से बनी औषधियों का
वितरण किया गया। इन औषधियों के माध्यम से किडनी, हृदय रोग, कैंसर, पथरी,
शुगर, कॉलेस्ट्रोन, वजन घटाने, हीमोग्लोबीन बढ़ाने, गठिया, वात, साईटिका,
जोड़ों का दर्द, कमर दर्द, मसल पेन, दमा, खांसी जैसे रोगों का नाश होता
है।

Leave a reply