top header advertisement
Home - उज्जैन << पल्स पोलियो का प्रथम चरण 29 जनवरी को

पल्स पोलियो का प्रथम चरण 29 जनवरी को


 

उज्जैन । पल्स पोलियो अभियान के तहत आगामी 29 जनवरी को पोलियो निरोधक दवा पिलाई जायेगी। इस प्रथम चरण में 02 लाख 75 हजार 670 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य तय किया गया है। देश को पोलियोमुक्त घोषित किया जा चुका है। अब पोलियो के प्रकरण देखने को नहीं मिलते हैं, परन्तु शासन द्वारा जड़-मूल से इस बीमारी को समाप्त करने की मंशा है। पोलियो वायरस को पुन: सक्रिय होने के लिये थोड़ा भी अवसर नहीं दिया जायेगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रदीप व्यास ने बताया कि अभियान के दौरान पूरे जिले में ऐसे क्षेत्रों को विशेष रूप से चिन्हित किया गया है, जहां बहुआयामी रूप से बच्चों को प्रतिरक्षित किया जाना है। इस दौरान ईंट भट्टों पर काम करने वाले मजदूरों के बच्चे, घुमक्कड़ जातियों के बच्चे, मजदूर बस्तियां, डेरे, स्लम क्षेत्रों में विशेष ध्यान दिया जायेगा। इस दिवस पर पड़ने वाले हाटबाजार, धार्मिक आयोजन, मेले, सामूहिक विवाह एवं सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी विशेष दलों द्वारा बच्चों को दवा पिलाई जायेगी। 

Leave a reply