गणतंत्र दिवस पर होगा शालाओं में विशेष भोज
उज्जैन। गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को शासकीय एवं शासन से अनुदान प्राप्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं, राष्ट्रीय बाल श्रम परियोजना के विद्यालय, सर्व शिक्षा अभियान द्वारा संचालित मदरसें मे पढने बाले छात्र-छात्राओं को विशेष भोज दिया जावेगा। मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष भोज में सब्जी-पूडी-खीर अथवा सब्जी-पूडी-हलुआ के साथ लड्डू का वितरण किया जायेगा। प्रत्येक शाला मे निरीक्षण रोस्टर के अनुसार निर्धारित अन्त्योदय कार्डधारी वृद्धजन और बच्चो की माताएं विशेष भोज मे सहभागी होगीं।