कमजोरी के साथ सेंसेक्स 50 अंक फिसला, निफ्टी 8380 के आसपास
एशियाई बाजारों में आज कमजोरी के साथ कारोबार होता दिख रहा है। उधर डॉलर में आई मजबूती के साथ ही कच्चे तेल में दबाव देख रहा है। क्रूड में 5 हफ्तों में पहली बार गिरावट आई है। इन ग्लोबल संकेतों के बीच आज के शुरुआती कारोबार में भारतीय बाजारों में कमजोरी के साथ कारोबार होता दिख रहा है। हालांकि बैंक निफ्टी किसी तरह हरे निशान में बना हुआ हुआ है। लेकिन आईटी, मेटल और फार्मा शेयरों की जोरदार पिटाई हो रही है। बाजार को आज छोटे और मझोले शेयरों से भी सहारा नहीं मिल रहा है। फिलहाल सेंसेक्स 50 अंक नीचे जबकि निफ्टी 20 अंक नीचे कारोबार कर रहा है।
शुरुआती कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरो में भी बिकवाली देखने को मिल रही है। बीएसी का मिडकैप इंडेक्स 0.02 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। हालांकि स्मॉलकैप इंडेक्स हरे निशान में आ गया है और 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।
बैंकिंग शेयरों में फिलहाल सुधार आता दिख रहा है। बैंक निफ्टी 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 18950 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। जबकि बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.03 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। आज के शुरुआती कारोबार में निफ्टी के आईटी, मेटल और एफएमसीजी इंडेक्स में सबसे ज्यादा कमजोरी दिख रही है। निफ्टी का आईटी इंडेक्स करीब 1 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.2 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स 0.1 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।
हालांकि कारोबार के इस दौरान निफ्टी के ऑटो, रियल्टी, एनर्जी और इंफ्रा इंडेक्स में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.01 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स में 1.1 फीसदी, एनर्जी इंडेक्स में 0.1 फीसदी और इंफ्रा इंडेक्स में भी 0.1 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 50 अंक यानि 0.2 फीसदी की कमजोरी के साथ 27190 के स्तर के नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 20 अंक यानि 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 8380 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी विप्रो, मारुति सुजुकी, आयशर मोटर्स, एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा सबसे ज्यादा 1.8-0.5 फीसदी तक गिरे हैं। हालांकि टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, ल्युपिन, अदानी पोर्ट, टीसीएस, आइडिया और जी एंटरटेनमेंट जैसे दिग्गज शेयरों में 1.6-0.7 फीसदी की मजबूती आई है।