माता गुजरी गुरूद्वारे पर मनाया लोहड़ी पर्व
उज्जैन। सिख समाज ने मकर संक्रांति के अवसर पर गीता कॉलोनी स्थित माता गुजरी गुरूद्वारे पर पारंपरिक पर्व लोहड़ी मनाया। नई फसल के आने की खुशी में मनाया जाने वाले इस पर्व पर समाजजनों के साथ विशेष रूप से नवदंपत्तियों ने अग्नि के आसपास फेरे लिये। इस अवसर पर पुरूषोत्तमसिंह चावला, दलजीतसिंह अरोरा, रणजीतसिंह मोंगा, अवतारसिंह जुनेजा, दीपक राजवानी, कुलदीपसिंह बग्गा, जसबीर कौर चांवला, हरजीत कौर आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।