आज देश मना रहा है 69वां भारतीय सेना दिवस, प्रधानमंत्री मोदी ने किया सेना के साहस को सलाम
देश की रक्षा में हर पल लगी रहने वाली भारतीय सेना आज 69वां सेना दिवस मना रही है. भारत में हर वर्ष 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाता है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना के साहस को सलाम करते हुए जवानों और उनके परिवार को बधाई दी.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि भारतीय सेना देश की स्वतंत्रता और संप्रभुता की सुरक्षा के साथ ही प्राकृतिक आपदाओं के दौरान नागरिकों की रक्षा करती है. पीएम ने कहा, 'सेना के त्याग और बलिदान पर हमें गर्व है. 125 करोड़ लोगों के लिए सेना के जवान अपनी जान हथेली पर लेकर चलते हैं.'
Follow
Narendra Modi ✔ @narendramodi
Greetings to all soldiers, veterans & their families on Army Day. We salute the courage & invaluable service of the Indian Army.
6:46 AM - 15 Jan 2017
1,610 1,610 Retweets 4,226 4,226 likes
दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड में सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत सेना दिवस के मौके पर अमर जवान ज्योति पर बलिदानी जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद दिल्ली कैंट में परेड की सलामी लेंगे और जवानों की विधवाओं को सेना मेडल और दूसरे पुरस्कारों से सम्मानित भी करेंगे.
सेना दिवस मनाने की परंपरा भारतीय सेना के पहले कमांडर इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल केएम करियप्पा के सम्मान में 1949 से शुरू की गई.इससे पहले ब्रिटिश मूल के फ्रांसिस बूचर बतौर सेना प्रमुख थे. तब से हर वर्ष सेना के सभी कमांड हेडक्वार्टर और देश की राजधानी दिल्ली में आर्मी परेड और कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.
सेना दिवस पर आज सियाचिन में 35 फीट बर्फ के नीचे छह दिन तक जिंदरी और मौत के बीच संघर्ष करने वाले स्वर्गीय लांस नायक हनुमंथप्पा को सेना मेडल से सम्मानित किया जाएगा. उनकी धर्मपत्नी को यह मेडल दिया जाएगा.
इस दौरान सेना जंग का एक नमूना पेश कर अपने कौशल और रणनीति का प्रदर्शन भी करेगी, जिसमें ब्रह्मोस और आकाश मिसाइलें, जैविक और रासायनिक हथियारों से निपटने वाला सीबीआरएन वाहन और टी-90 टैंक आदि खास आकर्षण रहेंगे.
इस अवसर पर आयोजित परेड और हथियारों के प्रदर्शन का उद्देश्य दुनिया को अपनी ताकत का एहसास कराना और देश के युवाओं को सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित करना है.