top header advertisement
Home - उज्जैन << मकर संक्रान्ति पर्व के अवसर पर महाकाल मंदिर में होगी 17 जनवरी को पुष्पहार प्रतियोगिता, विजेताओं को मिलेगा पुरस्कार

मकर संक्रान्ति पर्व के अवसर पर महाकाल मंदिर में होगी 17 जनवरी को पुष्पहार प्रतियोगिता, विजेताओं को मिलेगा पुरस्कार



उज्जैन | कलेक्टर एवं श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री संकेत भोंडवे के निर्देश के परिपालन में श्री महाकालेश्वर मंदिर में मकर संक्रान्ति पर्व के अवसर पर महाकाल मंदिर प्रांगण में मंगलवार 17 जनवरी को दोपहर 2 बजे पुष्पहार प्रतियोगिता का आयोजन किया जावेगा। प्रतिभागी अपने दुकान या घर से फूलों की अधिकतम 5 फीट की सुन्दर पुष्पमाला का निर्माण कर मंदिर प्रांगण में दोपहर 1.30 बजे तक लेकर आयेंगे। उन्हें प्रतियोगिता में शामिल किया जायेगा। इस समय में थोडी शिथिलता दी जायेगी। सुन्दर हार का निर्माण करने वाले को प्रतियोगिता में प्रथम आने पर 1001 रूपये, द्वितीय प्रतिभागी को 501 रूपये और तृतीय प्रतिभागी को 251 रूपये की नगद राशि से पुरस्कृत किया जायेगा।
   सहायक प्रशासनिक अधिकारी एवं प्रतियोगिता के प्रभारी श्री एस.पी.दीक्षित ने यह जानकारी देते हुए बताया कि फूलों के हार निर्माणकर्ताओं को सूचना भेजी जा रही है। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए नगर के हारफुल निर्माणकर्ता व्यक्तियों को सम्मिलित किया।

Leave a reply