19 जनवरी को दिव्यांगजनों का परिचय सम्मेलन
उज्जैन | जिला प्रशासन द्वारा 19 जनवरी को सुबह 10 बजे से इन्दौर रोड स्थित आस्था गार्डन पर विवाह योग्य दिव्यांगजनों का विवाह हेतु परिचय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। सामाजिक संगठनों से आग्रह किया गया है कि वे इस आयोजन में अपनी सक्रिय भागीदारी का निर्वहन करें। आमजन, दानदाता या धर्म माता-पिता बनकर इन दिव्यांग जोड़ों को आशीर्वाद दे सकते हैं। आमजन से अपील की गई है कि वे क्षेत्र के विवाह योग्य दिव्यांग बन्धुओं की जानकारी भी प्रेषित करें, जिससे उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ दिलवाया जा सके। उल्लेखनीय है कि प्रथम परिचय सम्मेलन में 39 जोड़े बन चुके हैं। परिचय सम्मेलन हेतु बैठक 16 जनवरी को 4.30 बजे मेला कार्यालय में रखी गई है। अधिक जानकारी हेतु संयुक्त कलेक्टर श्री सुजान रावत (9098797967), श्री सुधीरभाई गोयल (7354992041) तथा श्री पंकज मारू (9425195626) से सम्पर्क किया जा सकता है।
कलेक्टर को पतंग उत्सव में दिव्यांग ने अपनी ट्रायसिकल पर घुमाया
पतंग आनन्दोत्सव के अवसर पर कलेक्टर ने मेटिंग पर क्रिकेट खेला। जब वे क्रिकेट खेल रहे थे, तब पास ही खड़े लोहे के पुल निवासी दिव्यांग आरिफ ने उनसे अपनी मोटराइज्ड ट्रायसिकल पर बैठने का आग्रह किया। कलेक्टर आरिफ की बात मानते हुए उसके तीनपहिया स्कूटर पर पीछे बैठ गये और सम्पूर्ण ग्राउण्ड का एक चक्कर लगाया। यह देख कार्यक्रम में आये सभी दिव्यांगों में खुशी की लहर दौड़ गई।