टीडीएस पर सेमिनार इसी माह में
उज्जैन | आय कर विभाग द्वारा उज्जैन जिले के डीडीओ में टीडीएस एवं टीसीएस के सम्बन्ध में जागरूकता के लिये सेमिनार आयोजित करने का निर्णय लिया है। सेमिनार जनवरी माह में आयोजित होगा। इसकी तिथियों के बारे में शीघ्र निर्णय लिया जायेगा। यह जानकारी आय कर अधिकारी श्री एससी वर्मा द्वारा दी गई।