खुशियों की दीवार ‘आनन्दम्’ अब महाकाल क्षेत्र में
उज्जैन | खुशियों की दीवार ‘आनन्दम्’ अब महाकाल क्षेत्र में स्थापित की जायेगी। कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने बताया कि महाकाल परिक्षेत्र सभी लोगों के लिये सुलभ है। यहां पर खुशियों की दीवार स्थापित कर आमजनों से आग्रह किया जायेगा कि वे अपने लिये अनुपयोगी हो चुकी वस्तुएं और वस्त्र वहां पर छोड़ जायें और जिन लोगों की इसकी जरूरत है, वे नि:संकोच वहां से अपनी जरूरत का सामान ले जायें।