top header advertisement
Home - उज्जैन << रोटरी क्लब ने बाल गृह में प्रोजेक्टर दान में दिया

रोटरी क्लब ने बाल गृह में प्रोजेक्टर दान में दिया


उज्जैन | मकर संक्रान्ति के अवसर पर लालपुर स्थित बाल गृह में बच्चों की शिक्षा के लिये प्रोजेक्टर दान में दिया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, रोटरी क्लब के श्री रवि लंगर, श्री धीरेन्द्र रैना, महिला एवं बाल विकास विभाग के श्री साबिर अहमद सिद्धिकी मौजूद थे। इस बाल गृह में वर्तमान में 40 बच्चे रहकर शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। ये ऐसे बच्चे हैं जो निराश्रित, गुमशुदा या जिनके पालक नहीं है। कलेक्टर ने इन बच्चों से मिलकर उनकी कुशक्षेम पूछी तथा उनके रहने व भोजन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

Leave a reply