किसान मोर्चा अध्यक्ष को कलेक्टर संकेत भोंडवे ने किया आश्वस्त-कहा किसानों का नुकसान नहीं होने देंगे
उज्जैन। शीत लहर के कारण फसलों पर पड़ रहे पाले को लेकर किसान मोर्चा अध्यक्ष केशरसिंह पटेल ने कलेक्टर संकेत भोंडवे से मुलाकात की। पटेल ने कलेक्टर से कहा कि शीतल लहर के कारण डालर चने, देशी चने, आलू तथ बटले की फसल पर असर हुआ है। वहीं गेहूं की बालियों में भी जीव पड़ रहा है।
मोर्चा के राजू पटेल के अनुसार कलेक्टर ने आश्वासन दिया की जहां की भी जानकारी मिल रही है वहां सर्वे कराकर जानकारी मंगा रहे हैं। आपने आश्वस्त किया कि किसानों का नुकसान नहीं होने देंगे।