top header advertisement
Home - उज्जैन << स्वस्थ संसार बॉडी बिल्डिंग की खदान- सारंग

स्वस्थ संसार बॉडी बिल्डिंग की खदान- सारंग


उज्जैन। सहकारिता मंत्री एवं एमपी एथेलेटिक्स एसोसिएशन के प्रादेशिक अध्यक्ष विश्वास सारंग का स्वस्थ संसार जिम में विशिष्ट अभिनन्दन किया गया।
विधायक सतीश मालवीय की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के विशेष अतिथि ग्रामीण भाजपा अध्यक्ष श्याम बंसल थे। बॉडी बिल्डिंग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रेमसिंह यादव, गजेंद्र मेहता, सुरेंद्र मालवीय, भूपेंद्रसिंह बैस, शकेब कुरैशी ने मालवी परंपरा की पगड़ी, आकर्षक स्मृति चिन्ह द्वारा विशिष्ट खेल अभिनन्दन किया। सूत्रधार स्वामी मुस्कुराके थे। अभिनदंन के प्रत्युत्तर में विश्वास सारंग ने कहा कि संपूर्ण भारत में  उज्जैन की बॉडी बिल्डिंग के कारण खेल पहचान है। स्वस्थ संसार शरीर साधको की खदान है। आधुनिक मशीनों पर विश्वास ने व्यायाम भी किया। आभार जितेंद्रसिंह कुशवाह ने माना।

Leave a reply