top header advertisement
Home - उज्जैन << जैन सोश्यल ग्रुप डायमंड का शपथ समारोह रविवार को

जैन सोश्यल ग्रुप डायमंड का शपथ समारोह रविवार को


उज्जैन। श्वेतांबर जैन सोश्यल ग्रुप डायमंड का शपथ ग्रहण समारोह रविवार प्रातः 11.30 बजे होगा। समारोह के मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश बी.के. श्रीवास्तव एवं मप्र हाईकोर्ट के अतिरिक्त महाधिवक्ता सुनील जैन होंगे। विशिष्ट अतिथि ननि अध्यक्ष सोनू गेहलोत एवं बार कौंशिल
ऑफ इंडिया के सदस्य प्रताप मेहता रहेंगे। अध्यक्षता ग्रुप फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय मेहता करेंगे।
निवृतमान अध्यक्ष मनीष कोठारी व सचिव डॉ. अनिल सर्राफ ने बताया कि होटल रूद्राक्ष में होने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह में फेडरेशन की स्थाई समिति अध्यक्ष पीयूष जैन, राष्ट्रीय महासचिव शैलेष जैन, संस्थापक अध्यक्ष तथा फेडरेशन के राष्ट्रीय चेयरमैन सुशील गिरिया भी उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर वर्ष 2017-18 के नवनियुक्त अध्यक्ष अजय गिरिया, सचिव अजेश कोठारी, अभय
जैन भैया, उपाध्यक्ष नरेश भंडारी, मनीश कोठारी लाला, डॉ. राजेश मेहता, संजय मेहता, शालभद्र चपलोद, संजय जैन कालूहेड़ा, कोषाध्यक्ष दिलीप पिपाड़ा, पीआरओ अश्विन मेहता, सहसचिव अतुल चत्तर, राजेंद्र पालरेचा एवं चिकित्सा सेवा संयोजक डॉ.वीरेंद्र-राज पामेचा, सांस्कृतिक संयोजक सुनील-संध्या चपलोद, शिक्षा संयोजक अमिताभ-चैताली छजलानी, मानव सेवा संयोजक राकेश-मीनल
वनवट शपथ ग्रहण करेंगे।

Leave a reply