top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << अधिकारियों के काम से नाराज हुए पीएम मोदी, बीच में छोड़ चले गए

अधिकारियों के काम से नाराज हुए पीएम मोदी, बीच में छोड़ चले गए


 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टॉप ब्यूरोक्रेट्स की लापरवाही पर नाखुशी जताई हैं। दरअसल, पीएम मोदी की अधिकारियों के साथ एक बैठक थी। जिसमें अधिकारियों को प्रजेंटेशन देना था लेकिन आधी अधूरी तैयारी से नाराज पीएम बीच में ही बैठक छोड़कर निकल गए। खबर के मुताबिक, पीएम मोदी ने अधिकारियों को निर्देश दिया की वह ठीक ढंग से तैयारी करके आएं।

यह प्रजेंटेशन 'कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र' पर सचिवों के एक समूह द्वारा दिया जा रहा था। और इसमें अलग-अलग विभाग के सचिव भाग ले रहे थे। खबरों के मुताबिक, पीएम मोदी ने अधिकारियों के सामने अंसतोष जाहिर किया। पीएम मोदी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह अपने कार्य में गुणवत्ता का आवश्यक तौर पर ध्यान रखें।

खबर यह भी है कि प्रधानमंत्री पिछले सप्ताह भी एक प्रजेंटेशन को बीच में छोड़कर चले गए थे। यह प्रजेंटेशन स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं नागरिक विकास मंत्रालय के उच्च अधिकारियों द्वारा दिया जा रहा था। पीएम मोदी का प्रजेंटेशन के बीच में ही उठकर चले जाना थोड़ा असामान्य था क्योंकि आमतौर पर वह हमेशा पूरे प्रजेंटेशन के दौरान बैठते हैं। वह प्रजेंटेशन के दौरान बहस में भी भाग लेते हैं।

Leave a reply