top header advertisement
Home - व्यापार << भारतीय बाजारों की शानदार शुरुआत, सेंसेक्स 120 अंक ऊपर, निफ्टी 8275 के आसपास

भारतीय बाजारों की शानदार शुरुआत, सेंसेक्स 120 अंक ऊपर, निफ्टी 8275 के आसपास


कल के कारोबार में अमेरिकी बाजार की मिलीजुली चाल देखने को मिली थी। डाओ 20 हजार का स्तर छूने से फिर चूक गया लेकिन नैस्डैक रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। जबकि आज एशियाई बाजारों की शुरुआत सुस्ती के साथ हुई थी। वहीं अगर भारतीय बाजारों की बात करें तो आज भारतीय बाजारों की शुरुआत शानदार बढ़त के साथ हुई है। बाजार में आज चौतरफा खरीदारी देखने को मिल रही है। चौतरफा खरीदारी के इस माहौल में छोटे और मझोले शेयर भी बाजार की मजबूती में अच्छा योगदान दे रहे हैं।

आज दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.44 फीसदी औरह स्मॉलकैप इंडेक्स 0.45 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं।

आज के शुरुआती कारोबार में बैंकिंग शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 18315 के स्तर के आसपास दिख रहा है। जबकि बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1.75 फीसदी की शानदार बढ़त के साथ कारोबार कर रहा। शुरुआती कारोबार में निफ्टी के आईटी इंडेक्स को छोड़ कर सभी इंडेक्सों में मजबूती देखने को मिल रही है। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 0.8 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 0.6 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.2 फीसदी और फार्मा इंडेक्स 0.3 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं। जबकि निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 0.09 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 120 अंक यानि 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 26850 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 36 अंक यानि 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 8275 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है।

Leave a reply