बांदीपुरा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी मारा गया
जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा इलाके में मंगलवार को हुए एक मुठभेड़ में 1 आतंकी मारा गया. बांदीपुरा के हाजिन इलाके में सुरक्षाबलों के ऑपरेशन के दौरान एक जवान घायल हो गया. सेना का ऑपरेशन पूरा हो गया है.
खुफिया जानकारी के आधार पर हाजिन इलाके में सुबह सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन शुरू किया था. पूरे इलाके को घेर कर जब सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन शुरू किया तो फायरिंग शुरू हो गई. ऑपरेशन में आतंकी मारा गया.
इससे पहले, सोमवार को भी जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर में एलओसी के पास बटाल गांव में जनरल रिजर्व इंजीनियरिंग फोर्स (जीआरईएफ) कैंप पर आतंकी हमला हुआ था. ये हमला एलओसी से सटे इलाके में स्थित कैंप पर रविवार-सोमवार रात 1 से 2 बजे के बीच हुआ. इस हमले में 3 कर्मचारियों की मौत हो गई.
गांववालों ने 2-3 आतंकियों को देखा था
सूत्रों के मुताबिक देर रात बटाल गांव में फायरिंग की आवाज सुनाई दी. गांववालों ने 2-3 आतंकी देखे जाने का दावा किया था. आतंकियों की पीठ पर बैग भी थे. आतंकियों ने इंजीनियरिंग फोर्स कैंप को निशाना बनाया. खुफिया सूत्रों के मुताबिक बटाल गांव के पास एलओसी पर बड़ी तादाद में आतंकी घुसपैठ की फिराक में हैं.
अखनूर में आतंकियों ने जिस कैंप को निशाना बनाया वो एलओसी से दो किलोमीटर दूर है. इस आतंकी हमले के बाद सेना के सभी कैंपों को अलर्ट किया गया. सीमा पार आतंकियों के जमावड़े पर भी नजर रखी जा रही है.
जम्मू में बढ़ाई गई सुरक्षा
एलओसी से सटे इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है. विलेज डिफेंस कमेटियों को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है. जम्मू शहर में भी सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई है. वहां राज्य विधानसभा का सत्र चल रहा है.