top header advertisement
Home - जरा हटके << जिसने भी इस जलपरी को देखा वो हो गया हैरान

जिसने भी इस जलपरी को देखा वो हो गया हैरान



जलपरी की कहानियां आपने किस्से-कहानियों में जरूर पढ़ी या सुनी होगी, पर ये हमारे बीच में सच में होती है या नहीं इसके बारे में नहीं कहा जा सकता है, क्योंकि असल जिंदगी में जलपरी को किसी ने नहीं देखा है। पर आज हम आपको जलपरी की कुछ तस्वीरों को दिखा रहें हैं जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस तस्वीरों को देखकर लोग अलग-अलग तरह के दावे कर रहें हैं, चलिए जानते हैं इस जलपरी के बारे में..
कनाडा के रहने वाले बेंजामिन वोन वोंग एक अच्छे फोटोग्राफर है और इनके द्वारा ही जलपरी की यह तस्वीरें पोस्ट की गई है। लेकिन क्या आप जानते है कि जिसे आप ऑरिजनल जलपरी मान रहें हैं, असल में वो प्लास्टिक की बोतल से तैयार की गई जलपरियां है जो बिल्कुल असली लग रही है। इस प्लास्टिक की जलपरी को अमेरिका में रहने वाले Cynthia Brault ने अपने एक प्रोजेक्ट के लिए तैयार किया है, इसके लिए उन्होंने करीब 10 हजार प्लास्टिक की बोतल को उपयोग करके इस आकृति को तैयार किया है। इसके लिए उन्होनें उपयोग में आने वाली बोतलों को एकत्रित करके इस जलपरी की आकृति को निखारा है, जो अपने आप में एक मिसाल है। जिसे देखने के लोग काफी इकट्ठा हो रहें हैं।

Leave a reply