सेंसेक्स-निफ्टी की हुई धीमी चाल, आईटी शेयरों में गिरावट
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू बाजारों की चाल सुस्त नजर आ रही है। सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। निफ्टी 8250 के आसपास है, जबकि सेंसेक्स 26750 के करीब दिख रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी सुस्ती ही नजर आ रही है।
आईटी शेयरों में जोरदार बिकवाली से बाजार पर दबाव नजर आ रहा है। निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 0.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बैंकिंग, ऑटो और पावर शेयरों में भी दबाव देखने को मिल रहा है। हालांकि कैपिटल गुड्स, मेटल, ऑयल एंड गैस और एफएमसीजी शेयरों में थोड़ी खरीदारी आई है। बैंक निफ्टी सपाट होकर 18,260 के स्तर पर नजर आ रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 34 अंक यानि 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 26,793 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी सपाट होकर 8,244 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में डॉ रेड्डीज, टेक महिंद्रा, विप्रो, टीसीएस, अदानी पोर्ट्स, भारती एयरटेल और एशियन पेंट्स 1.7-0.6 फीसदी तक गिरे हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में अरविंदो फार्मा, आइडिया सेल्युलर, ओएनजीसी, आयशर मोटर्स, यस बैंक, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, सिप्ला और आईटीसी 3.4-0.6 फीसदी तक उछले हैं।
मिडकैप शेयरों में कैडिला हेल्थ, टोरेंट फार्मा, वॉकहार्ट, ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेस और एचपीसीएल सबसे ज्यादा 1.1-0.7 फीसदी तक लुढ़के हैं। स्मॉलकैप शेयरों में ग्रैन्युएल्स इंडिया, ईएसएस डीईई, जियोजित बीएनपी, ग्लोबस स्पिरिट्स और विपुल सबसे ज्यादा 11.25-3.1 फीसदी तक टूटे हैं।