जम्मू-कश्मीर, शिमला में बर्फबारी से उत्तर भारत में बढ़ी ठण्ड, कई जगह गिरे ओले और बारिश हुई
लंबे इंतजार के बाद बीते रात से शिमला में जमकर बर्फ दिसंबर का पूरा महीना सूखा और जनवरी का पहला हफ्ता शांत रहने के बाद शुक्रवार शाम मौसम ने करवट ली। शाम 5 बजे हल्की बूंदाबांदी से शुरुआत हुई, जो शनिवार सुबह तक जारी है। रात 11.30 बजे तक शहर में 30.2 एमएम बारिश हुई।
इससे पहले रात 10.15 बजे ओले पड़ने शुरू हो गए। करीब 20 मिनट तक हुई ओलावृष्टि से शहर की सड़कों पर सफेद चादर बिछ गई। इसके बाद तेज बारिश का दौर शुरू हो गया। रातभर बारिश होती रही। मौसम विभाग के अनुसार सुबह 8.30 बजे तक शहर में 65 एमएम बारिश दर्ज की गई। वहीं सुबह 8.30 बजे शहर का तापमान 10.3 डिग्री दर्ज किया गया।
शिमला के रिज पर दो फीट जमा हो चुकी है बर्फ...
चंडीगढ़ में अभी भी रिमझिम बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग का कहना है कि बारिश का यह दौर आज शाम तक जारी रहेगा। इस बीच शिमला में भी बीती शाम से भारी बर्फबारी हो रही है। शिमला के रिज पर सुबह 8.30 बजे तक दो फीट जमा हो चुकी है। खबर लिखे जाने तक बर्फबारी का दौर जारी था। मौसम विभाग का कहना है कि रविवार से दिन और रात के तापमान में गिरावट के साथ घना कोहरा छाना शुरू हो जाएगा। विभाग का कहना है कि चूंकि इस बार सर्दी लेट शुरू हुई है, लिहाजा सर्दी का स्पेल लंबा खिंचेगा।
राष्ट्रीय राजधानी में आज तड़के मौसम ने अचानक करवट बदली. सुबह-सुबह बारिश हुई जिससे आद्रर्ता बढ़ गई है और तापमान में गिरावट आ गई है. सुबह चार बजे बारिश का सिलसिला शुरू हुआ जो करीब आधा घंटे तक चला. बाद में रिमझिम बौछारें जारी रहीं. पड़ोसी राज्य हरियाणा में भी बारिश होने की खबर है.
दिल्ली में शुक्रवार की शाम से हवाओं की गति में तेजी आ गई थी जिससे ठंडक भी बढ़ गई थी. रात के अंतिम पहर में आखिरकार बारिश शुरू हो गई. पहले हल्की बौछारें पड़ीं और कुछ देर बाद ही बारिश तेज हो गई. सुबह आसमान में बादल जमे हुए हैं और बीच-बीच में हल्की बौछारों का क्रम जारी है.
उधर हरियाणा के रोहतक और आसपास के इलाके में भी आज सुबह बारिश हुई. बारिश से मौसम में बदलाव आ गया है और
ठंड बढ़ गई है. बताया जाता है कि यह बारिश गेंहू के साथ-साथ अन्य फसलों के लिए बहुत फायेदमंद साबित होगी. गौरतलब है कि मौसम वैज्ञानिकों ने शुक्रवार को शाम या देर रात में हल्की बारिश होने की संभावना व्यक्त की थी.
वहीं, जम्मू-कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश तक बर्फबारी हो रही है. शुक्रवार को हिमाचल के ऊंचे क्षेत्रों में कहीं भारी तो कहीं हल्की बर्फबारी हुई, तो मैदानी इलाकों में बारिश ने मौसम खुशगवार कर दिया. पहाड़ी इलाक़ों में रुक-रुक कर बारिश भी हो रही है जिससे पारा काफ़ी नीचे गिर गया है. कहीं-कहीं ओले भी पड़े हैं.