सेंसेक्स 85 अंक ऊपर, निफ्टी 8300 के करीब
कल अमेरिकी बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला। ट्रंप की नई नीतियों से अमेरिकी बाजार सहम गए। कल के कारोबार में डाओ फिसल गया मगर नैस्डैक रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। ट्रंप के निशाने पर ऑटो कंपनियां हैं। जीएम के बाद टोयोटा को ट्रंप ने नसीहत देते हुए कहा है कि उसको मैक्सिको में प्लांट लगाने पर भारी टैक्स भरना पड़ेगा। अमेरिकी बाजार पर ट्रंप की अस्थिर पॉलिसी का असर देखने को मिल रहा है। जिसके चलते अच्छे आर्थिक आंकड़ों के बावजूद बाजार पर दबाव देखने को मिल रहा है। वहीं आज एशियाई बाजारों की शुरुआत भी मिले जुले नोट के साथ ही हुई। इन ग्लोबल संकेतों के बीच आज भारतीय बाजारों की शुरुआत शानदार बढ़त के साथ हुई है। बैंकिंग, मेटल, फार्मा और ऑटो शेयरों में हो रही खरीदारी के बल पर सेंसेक्स और निफ्टी में मजबूती देखने को मिल रही है। हालांकि अमेरिका से आए खराब संकेतों के बीच आईटी शेयर सहमें नजर आ रहे हैं।
आज के शुरुआती कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स करीब 0.7 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
बैंकिंग शेयरों में भी अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ 18225 के स्तर के आसपास दिख रहा है। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.7 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.6 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।
आज के कारोबार में निफ्टी के फार्मा, ऑटो और एफएमएमजी इंडेक्स में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी का फार्मा इंडेक्स 0.8 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 0.5 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स 0.3 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। हालांकि कारोबार के इस दौरान आज आईटी शेयरों की जोरदार पिटाई हो रही है। जिसके चलते निफ्टी का आईटी इंडेक्स 1.3 फीसदी टूट गया है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 85 अंक यानि 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 26965 के स्तर के आसपास कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 22 अंक यानि 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 8300 के स्तर के करीब कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में गेल, ओएनजीसी, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, अदानी पोर्ट, इंडसइंड बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और यस बैंक सबसे ज्यादा 2.6-0.9 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि इंफोसिस, टीसीएस, विप्रो, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा जैसे दिग्गज शेयरों में 2.9-0.3 फीसदी की कमजोरी आई है।